बेतिया: बिहार के बेतिया में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना बेतिया के लौरिया थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित लौरिया बाजार की है. यहां बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में दिनदहाड़े अपराधी घुसे और 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. चार से पांच की संख्या में अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. 11.45 बजे बैंक के अंदर घुसे. बैंक में मौजूद ग्राहकों और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और तब लूटपाट की.
घटना के संबंध में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन अपराधियों के पास हथियार था जबकि बाकी अपराधियों ने चाकू लिया था. बैंक में घुसते ही अपराधियों ने सबका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद सबको हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया. इसके बाद इस लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. कहा जा रहा है कि लगभग दो साल से बैंक में कोई गार्ड नहीं था. इसका फायदा अपराधियों ने उठाया है और लूट की घटना को अंजाम दिया है.
एक महीने के अंदर यह लूट की दूसरी घटना
इधर, लूट की घटना की सूचना मिलते ही लौरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भी लौरिया के लिए निकल गए हैं. बता दें कि एक महीने के अंदर दूसरी बार बैंक में लूट हुई है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. फिलहाल पुलिस की जांच और गिनती के बाद पता चल पाएगा कि कुल कितने की लूट हुई है. एक अनुमान के अनुसार बैंक के मैनेजर का कहना है कि 15 लाख रुपये की लूट हुई है. सीसीटीवी में घटना कैद हुई है. इसके आधार पर भी पुलिस जांच करेगी.
यह भी पढ़ें- Nawada News: पत्नी से विवाद के बाद आपा खो बैठा पति, गुस्से में 3 साल की बच्ची को पटका, फिर गला दबाकर मार डाला