Watch: 'माफ करिहे माई... गलत लड़की से पाला पड़ गइल', बेतिया के युवक ने मरने से पहले बनाया वीडियो
Bettiah News: बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के गच्छूली टोला गांव का मामला है. युवक ने 11 जनवरी को सुसाइड किया था. आम के पेड़ से गले में फंदा लगाकर उसने जान दे दी थी.

बेतिया: बिहार के बेतिया के रहने वाले एक युवक ने मरने से पहले 40 सेकेंड का वीडियो बनाया था जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रोते हुए युवक अपनी मां से एक तरफ माफी मांग रहा है तो वहीं दूसरी ओर अपनी प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप भी लगा रहा है. युवक की बात से यह साफ हो रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. मामला बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के गच्छूली टोला गांव का है.
युवक ने भोजपुरी में अपनी बात कहते हुए प्रेमिका पर आरोप लगाया. कहा- "माफ करिहे माई. एह जनम में तोर कर्जा नइखी उतार सकत. गलत लड़की से पाला पड़ गइल. बर्बाद करके छोड़ लख. ओकरा से एतना लगाव हो गइल कि का बताई. ओकरा बिना एक पल भी नइखी रह सकत. धोखा त देले बिया. धोखा के सजा त हम देबे करेम जरूर."
प्यार में धोखा... खुद को नहीं रोका! बेतिया में एक युवक ने 11 जनवरी को सुसाइड कर लिया था. आत्महत्या से पहले का वीडियो अब आया सामने है. युवक का शव उसके गांव में ही एक बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला था. मामला समझिए... pic.twitter.com/CJ0Dde6rnO
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) January 17, 2023
11 जनवरी को मिली थी लाश
यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. बता दें कि 11 जनवरी को ही युवक ने अपने ही गांव के एक बगीचे में आम के पेड़ से फंदा लगाया और जान दे दी थी. इसके बाद से गांव में मातम पसर गया था. परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. युवक की उम्र 18 वर्ष के आसपास बताई जा रही थी. उसकी पहचान गच्छूली टोला गांव निवासी अवधेश पटेल के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई थी.
युवक के परिजन प्रेम-प्रसंग और भूमि विवाद को लेकर हत्या का शक जता रहे थे. मझौलिया थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया था. युवक के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया. पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की. युवक के भाई ने बताया कि मनीष करीब एक वर्ष से गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था. लड़की भी प्रेम करती थी. दोनों बेतिया में रहकर पढ़ाई करते थे.
यह भी पढ़ें- Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास क्रूज से पटना पहुंचे सैलानी, तख्त श्री हरिमंदिर में जोरदार स्वागत, मत्था टेका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

