Bettiah Crime: ज्वेलरी दुकान में चोरी करने पहुंचे बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, पहले भी हो चुकी है घटना
Bihar Cime: मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी और उसका भाई घायल हो गया है. वहीं, इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.
बेतिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक महीने के अंदर दूसरी बार एक स्वर्ण दुकान में चोरी (Theft in Jewelry Shop) करने का प्रयास किया है. बदमाशों ने गुरुवार की देर रात में चोरी करने के लिए एक स्वर्ण दुकान दुकान में घुसे थे लेकिन दुकानदार के साथ ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान बदमाश फायरिंग (Bettiah Crime) शुरू कर दी. इस फायरिंग की घटना में दुकानदार और उसका भाई घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
सीसीटीवी देख दुकानदार को हुआ शक
मामला महना चौक स्थित गणपति ज्वेलर्स का है. बताया जा रहा है कि एक महीना पहले इस दुकान से चोरी की घटना हुई थी. वहीं, बदमाशों ने गुरुवार देर रात फिर से एक बार चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. इसके लिए बदमाशों ने दुकान में सेंधमारी भी कर ली थी. दुकानदार ने लगभग एक बजे रात को अपने मोबाइल पर सीसीटीवी को देखा तो सीसीटीवी कैमरा विपरीत दिशा में दिख रहा था.
पहले भी हो चुकी है चोरी
इसके बाद बाद दुकानदार को शक हुआ और वो रात में ही दुकान पहुंच गया. इस दौरान दुकान में बदमाश मौजूद थे. दुकानदार द्वारा बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. वहीं, दुकानदार ने बताया कि एक महीना पहले जब चोरी हुई थी तो सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा भी स्पष्ट दिख रहा था लेकिन पुलिस ने एक माह में कोई कार्रवाई नहीं की. इस वजह से चोर दोबारा चोरी की घटना को अंजाम देने दुकान में घुसे हुए थे.
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले भी दुकान में चोरी हुई थी. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की लापरवाही की वजह से ही बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारी है. वहीं, पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार ने इस घटना को लेकर पुलिस से लिखित शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha News: बिहार में आगे नहीं चल पाएगी महागठबंधन की सरकार! उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान