बगहा: जिले के बगहा में एक नाबालिग छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि छात्रा के साथ गैंगरेप करने के बाद हत्या की गई है, उसके बाद शव को दफना दिया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, छात्रा की मां ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


दुष्कर्म के बाद हत्या


मामला जिले के पटखौली थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध छात्रा की मां ने बताया कि उसकी लड़की एक शादी में गई थी, तभी जीतन यादव नामक व्यक्ति का फोन आया कि पुआल रखा हुआ है, बेटी को पुआल लाने के लिए खेत में भेज दीजिए. जीतन पुआल देने के बहाने लड़की को खेत में बुलाकर ले गया. इसके बाद से ही लड़की गायब हो गई. वहीं, लड़की की मां थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि जीतन यादव, मनोज यादव और विनोद यादव समेत अन्य ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसका गला घोंटकर मार दिया है.


घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश


लड़की की मां का कहना है कि दुष्कर्म के बाद जेसीबी से गड्ढा खोद कर उसकी बेटी को दफना दिया गया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस रविवार को शव को गड्ढे से निकलवाया. पुलिस के अनुसार दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या करने की आशंका है. वहीं, ग्रामीणों में घटना के बाद काफी आक्रोश है. बता दें कि लड़की का शव स्कूल ड्रेस में ही मिला है, जिसको लेकर इलाके में तरह-तरह की बातें की जा रही है.


जांच में जुटी पुलिस


इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी रामलखन सिंह ने बताया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या करने की आशंका है. जांच के बाद ही इस मामले की पूरी सत्यता सामने आएगी. इस मामले में किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सुशील मोदी को जवाब देने के लिए डाटा लेकर आए ललन सिंह, कहा- छपरा नहीं, देश भर की बात करें