बेतिया: ग्रामीणों की सूचना पर बेतिया में पुलिस ने मंगलवार (12 दिसंबर) की देर रात में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है. हत्या करने के बाद बुजुर्ग के शव को रोड के किनारे झाड़ी में फेंका गया था. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद लाश की पहचान की जा सकी. पूरा मामला जिले के मनुआपुल ओपी थाना क्षेत्र के जोकाहा गांव का है. लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
सिर में चोट के निशान, पीठ में गोदा गया चाकू
मृतक की पहचान चनपटिया निवासी 75 वर्षीय हारून मियां के रूप में की गई है. घटना को लेकर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. शव को देखने से लग रहा था कि मृतक हारून मियां के सिर के पीछे किसी चीज से वार किया गया है. उनके सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं. वहीं पीठ में चाकू से गोदा गया है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बुजुर्ग का शव
इस मामले में डीएसपी महताब आलम ने कहा कि लोगों ने बताया था कि मनुआपुल थाना के जोकाहा गांव के पास रोड के किनारे झाड़ी में एक शव फेंका गया है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
मृतक हारून मियां की पत्नी ने बताया कि करीब चार बजे शाम में पति का फोन आया था. उन्होंने बताया था कि कुछ देर में वो घर आएंगे, लेकिन देर शाम तक नहीं आए. उनकी खोजबीन की गई थी लेकिन वो नहीं मिले. बाद में पुलिस ने सूचना दी कि उनका शव मिला है.
कुछ साल पहले नेपाल में हुई थी बेटे की हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक हारून मियां के पुत्र की भी कुछ साल पहले नेपाल में हत्या कर दी गई था. अब पिता की हत्या कर दी गई है. घटना को लेकर परिवार सदमा में है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में हुई थी 38 लाख की लूट, मास्टरमाइंड निकले फाइनेंस कर्मी, जानिए पूरी स्टोरी