Bettiah Crime News: गांव में नाच देखने के लिए घर से निकला था युवक, अगले दिन मिली लाश, शरीर पर मिले जलने के निशान
बिहार के बेतिया जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र की घटना है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान 25 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में की गई है.
बेतिया: जिले के योगापट्टी थाने की बलुआ परेगवा पंचायत के कनौजिया टोला गांव में गन्ने के खेत से शनिवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची योगापट्टी थांने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. हालांकि मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मृत युवक की पहचान बलुआ कनौजिया टोला गांव निवासी रामायण महतो के 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है.
25 वर्षीय छोटू के पिता रामायण महतो ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार की रात घर पर भोजन करके बगल के गांव परेगवा अवधिया टोला में किसी के यहां आई बारात में नाच देखने के लिए अकेले गया था. सुबह तक घर वापस नहीं आया तो गांव और आसपास के गांव में खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चला. अपने घर के बगल दक्षिण दिशा की तरफ से गुजरने वाले सरेही रास्ते के तरफ से उसे ढूंढते-ढूंढते योगापट्टी रतवल मुख्य मार्ग की तरफ जाने पर गन्ने की खेत में उसकी लाश मिली. उसके चेहरे और शरीर पर जलने के निशान हैं.
यह भी पढ़ें- Patna News: कानून की नजर में सब बराबर, नीतीश कुमार ने कहा- चाहे कोई दल का हो, शराब पीते देखें तो छोड़ें नहीं
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. छोटू पांच भाई बहनों में चौथे नंबर पर था. युवक की शादी अभी नहीं हुई थी. इस हादसे के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. घटना को लेकर योगापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पूर्णिया हादसे में मरे सभी 9 लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, घटना को लेकर सीएम नीतीश ने जताया शोक