बेतिया: जिले में कुछ दिन पहले राजेश श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति की हत्या (Rajesh Srivastava Murder Case) हो गई थी. इस मामले का आरोपी फिरदौस लखनऊ कोर्ट (Lucknow Court) में सरेंडर कर चुका है. वहीं, सरेंडर करने से पहले गुरुवार को आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वो अपनी बात रख रहा है और साथ ही एसडीपीओ कुंदन कुमार पर गंभीर आरोप लगा रहा है.


आरोपी ने अपना वीडियो किया वायरल


राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में आरोपी फिरदौस का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी फिरदौस ने नरकटियागंज के एसडीपीओ कुंदन कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. वीडियो में फिरदौस ने कहा है कि राजेश श्रीवास्तव और एसडीपीओ कुंदन कुमार साथ में मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया करते थे. राजेश श्रीवास्तव की हत्या के बाद एसडीपीओ इस केस को एक पुलिस पदाधिकारी की तरह नहीं, बल्कि एक दोस्त की तरह देख रहें है और उसे जानबूझकर इस केस में फंसा रहें है.


फिरदौस ने लखनऊ कोर्ट में किया है सरेंडर


वीडियो में आरोपी फिरदौस ने एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. बता दें कि यूपी के केंट थाना क्षेत्र में 25 जून को हुए कुख्यात गोरख ठाकुर हत्या केस में फिरदौस ने गुरुवार को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया है, जिससे पहले यह वीडियो बनाकर वो वायरल किया है. वहीं, राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड में पुलिस ने जिन लोगों की गिरफ्तारी की है, उसमें विवेक शुक्ला नाम का एक युवक भी शामिल है, जो हत्या होने के कुछ दिन पहले तक एसडीपीओ कुंदन कुमार के कार्यालय में काम करता था. बाद में विवेक शुक्ला को एसडीपीओ कार्यालय हटा दिया गया था.


कांड के पीछे बड़ी साजिश!


राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड में जिमी और नगर परिषद के पूर्व सभापति राधेश्याम तिवारी की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में प्रतिदिन कुछ न कुछ नये खुलासे हो रहे हैं. इन नये खुलासे के बाद आशंका है कि इस कांड के पीछे बड़ी साजिश है, जिसका उजागर अभी तक नहीं हो सका है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद एसडीपीओ कुंदन कुमार की भूमिका पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड की जांच करेगी SIT, छपरा में अब तक 49 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा