बेतिया: बिहार के बेतिया में निजी क्लीनिक संचालक समेत तीन लोगों पर चाकू से वार किया गया है. इसमें एक कि मौत हो गई जबकि दो लोग इलाजरत हैं. बुधवार की सुबह से लेकर देर रात तक चाकूबाजी की यह वारदात शहर में तीन अलग अलग जगहों पर हुई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.
एक की इलाज दौरान मौत
पहली घटना मनुआ पुल ओपी क्षेत्र के आलोक भारती स्कूल के पास की है जहां श्रीनगर थाना क्षेत्र के राय टोला निवासी चंद्रमोहन कुमार को उस वक्त अपराधियों ने चाकू मार दिया जब वह देर रात अपने घर लौट रहा था. गंभीर हालत में पुलिस ने इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हमले में आईटीआई की हालत गंभीर
दूसरी घटना बेतिया शहर के पुशु मेला हजारी में घटी जब स्टेशन चौक से आईटीआई जयप्रकाश नगर स्थित अपने घर लौट रहे एक अधेड़ को अपराधियों ने चाकू मार दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. उनका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. तीसरी घटना शहर के संत घाट की है जहां बच्चों के विवाद में बुधवार की देर रात करण कुमार नाम के युवक को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसका भी इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.
पुलिस कर रही जांच
चाकूबाजी की तीनों घटनाओं में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं लेकिन इस घटना से शहरवासियों में दहशत का माहौल है.फ़िलहाल पुलिस सभी मामलों की जांच में जुट गई है. हालांकि एक ही दिन हुए तीनों वारदात को लेकर लोगों में भारी दहशत का माहौल है. पुलिस की गश्ती के बावजूद इस तरह से घटनाओं का होना कई सवाल भी खड़े करता है.
यह भी पढ़ें- Patna Firing: पटना के पॉश इलाके में सोती रही पुलिस, महिला से लूटपाट, विरोध करने पर 4 लोगों को मारी गोली