Bettiah News: बिहार के बेतिया में छठ घाट पर ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, गुब्बारा फुलाने के दौरान हादसा, 8 से 10 लोग घायल
Bettiah Cylinder Blast: यह घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के पकड़िया छठ घाट की है. तेज आवाज के बाद छठ घाट पर भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभाला.
![Bettiah News: बिहार के बेतिया में छठ घाट पर ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, गुब्बारा फुलाने के दौरान हादसा, 8 से 10 लोग घायल Bettiah Cylinder Blast on Chhath Ghat While Inflating Balloon About 10 People injured ANN Bettiah News: बिहार के बेतिया में छठ घाट पर ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, गुब्बारा फुलाने के दौरान हादसा, 8 से 10 लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/c78721df8ca75477747b0e35ce0a07fd1700463715696169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेतिया: छठ महापर्व पर बिहार के कई जिलों में घटनाएं हुई हैं. लखीसराय में अर्घ्य देकर घर लौट रहे परिवार को एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने गोली मार दी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं. वहीं वैशाली में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इसमें गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. उधर बेतिया में सोमवार (20 नवंबर) की सुबह छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में 8 से 10 लोग घायल हो गए. इसमें बच्चे भी शामिल हैं.
पकड़िया छठ घाट की घटना
यह घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के पकड़िया छठ घाट की है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना उस समय की है जब छठ व्रती और अन्य लोग घाट पर ही मौजूद थे. अचानक गुब्बारा फुलाने वाला सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. तेज आवाज के बाद छठ घाट पर भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभाला.
घायलों में दो की स्थिति नाजुक
सिलेंडर ब्लास्ट में जख्मी हुए सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से चनपटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि छठ घाट पर गुब्बारा फुलाने के दौरान ही यह हादसा हुआ है.
इस मामले में सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि गुब्बारा फुलाने वाला गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इसमें करीब 8 से 10 लोगों के घायल की सूचना मिली है. उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्लास्ट हुए सिलेंडर को जब्त कर लिया है. घायलों में 8 वर्षीय विशाल कुमार, 14 वर्षीय रोशन कुमार, 30 वर्षीय सूरज कुमार, 7 वर्षीय अंकित कुमार, 13 वर्षीय पप्पू कुमार, 15 वर्षीय पल्लवी कुमारी, 14 वर्षीय किरण कुमारी समेत 8 से 10 लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Lakhisarai: लखीसराय में छठ पूजा पर खूनी खेल, सनकी आशिक ने एक ही परिवार के 6 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)