बेतिया: जिले के एमजेके कॉलेज (MJK College) के एक प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगा है. गुरुवार (8 फरवरी) को इस मामले में कॉलेज में खूब हंगामा भी हुआ. एमजेके कॉलेज के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने बीए पार्ट वन की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की है. इसके बाद एमजेके कॉलेज के सभी छात्रों ने हल्ला बोल दिया. कॉलेज के छात्रों ने एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद केसरी का घेराव किया.
इतना ही नहीं बल्कि पीड़ित छात्रा और उसकी मां ने आरोपित प्रोफेसर की जमकर पिटाई भी कर दी. छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में हंगामा करते हुए दोषी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग की है. फर्स्ट ईयर की पीड़ित छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर के पास जब वह प्रोजेक्ट जमा करने पहुंची तो प्रोफेसर कहा कि नकाब हटाओ. फिर गंदी बात करने लगे. इसके बाद अश्लील हरकत करते हुए जोर जबरदस्ती करने लगे.
कॉलेज के छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
छात्रा ने बताया कि वहां से किसी तरह वह बाहर निकली. इसके बाद इसके बारे में जब कॉलेज के अन्य छात्रों को पता चला तो सभी छात्र प्रिंसिपल का घेराव करने पहुंच गए. प्रोफेसर को गिरफ्तार करने और जेल भेजने की मांग करने लगे. कुछ छात्रों का यह भी कहना है कि इसके पहले भी कॉलेज में कई बार ऐसा दुर्व्यवहार हुआ है. इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन मौन रहता है. कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. अगर इस बार कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा.
प्रिंसिपल ने कहा- जांच के लिए बनाई गई कमेटी
वहीं इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र केसरी ने बताया कि जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. बहुत जल्द पीड़ित छात्रा को न्याय मिलेगा. वहीं सूचना मिलते ही कॉलेज में नगर थाना की पुलिस भी पहुंच गई. हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: मांझी और कुशवाहा को लेकर प्रशांत किशोर की 'भविष्यवाणी', पलट सकता है बिहार का सियासी 'खेल'!