बेतिया में मध्याह्न भोजन खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार, मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती
Bettiah News: पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि सभी बच्चों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, डॉक्टर ने बताया कि स्थिति खतरे से बाहर है.
बेतिया: बगहा में मध्याह्न भोजन खाने से एक सौ से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए जिन्हें आनन फानन में सभी बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया.जहा सभी का इलाजे चल रहा है.मामला बगहा के टोला परसौनी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है.जहां 100 से ज्यादा बच्चे मध्याह्न भजन खाने के बाद बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि मध्याह्न भोजन करने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं.सभी बच्चों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है जिसमें सबसे ज्यादा रामनगर पीएसी में बच्चे भर्ती हैं.बता दे कि स्कूल में 443 बच्चे नामांकित हैं. एक क्लास छोड़कर सभी बच्चों ने भोजन कर लिया था.
रामनगर में भर्ती बच्चों में दो की स्थिति नाजुक है जिन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है. इधर बच्चों की स्थिति देखते हुए बारी-बारी से एंबुलेंस के माध्यम से जीएमसीएच भेजा जा रहा है जहां पर डॉक्टर्स इलाज करने में जुटे हुए हैं. अस्पताल में अफरातफरी मची हुई है.
'जब दिन भर का भूला-भटका शाम को...', NDA में नीतीश कुमार की वापसी पर बोले गिरिराज सिंह
पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि बगहा में इस्थित टोला परसौनी में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मध्याह्न भोजन खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है.
वहीं, डॉक्टर के बी एन सिंह ने बताया कि प्रसासन द्वारा बताया गया कि परसौनी से सभी बीमार बच्चे आये हैं. मध्याह्न भोजन करने से से ही बीमार हुए हैं.बारी-बारी से सभी आ रहे हैं. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
कुछ महीने पहले भी बिहार में ऐसा ही एक मामला सामने आया था.सरकारी स्कूलों में एमडीएम में छिपकली मिलने का मामला सामने आया था. सीतामढ़ी में (12 सितंबर) को एमडीएम खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए थे. पांच की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर करना पड़ा था. सिर दर्द और उल्टी की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने शेष खाना को नष्ट करा दिया था.