बेतिया: बिहार पुलिस के एक थानेदार पर वरीय अधिकारी 5 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं कर सके. जांच के नाम पर प्रक्रिया जारी है लेकिन कोई एक्शन नहीं दिख रहा है जिससे डॉक्टर अब हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. पूरा मामला बिहार के बेतिया के नौतन थाने से जुड़ा है. थानेदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को फोन पर ना सिर्फ गाली दी बल्कि औकात और तुम-ताम तक कर दिया.


क्या है घटना पहले ये समझिए


दरअसल, बीते गुरुवार (04 जनवरी) को नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिवराजपुर से दो पक्ष मारपीट के बाद इलाज कराने पहुंचे थे. दोनों पक्ष अस्पताल में ही गाली गलौज और झगड़ा कर रहे थे. आरोप है कि डॉक्टर ने दोनों को मना किया तो एक पक्ष की महिला ने चिकित्सक को धमकाते हुए कह दिया कि सपा के यहां काम करती हूं. इलाज के दौरान हुए हंगामे पर डॉक्टर ने वहां मौजूद गार्ड से कहा कि थाने में फोन करके पुलिस बुलाएं. काफी देर हो जाने के बाद डॉक्टर भगवान लहरी ने थानाध्यक्ष को फोन किया जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है.


वायरल ऑडियो में क्या है?


डॉक्टर भगवान लहरी ने फोन पर थानाध्यक्ष से कहा कि 10 मिनट पहले फोन करवाया था. यहां लोग हंगामा कर रहे हैं आप अभी तक आए नहीं. थानाध्यक्ष ने कहा कि हम क्यों आएंगे? तुम पूछा है कि हम कहां हैं? इस पर डॉक्टर ने उनसे नाम पूछा तो थानाध्यक्ष भड़क गए. फोन पर ही पुलिस वाले ने कहा कि मैं नौतन थाना का एसएचओ बोल रहा हूं. उसके बाद गाली गलौज करने लगे. थाना प्रभारी ने कहा, "मिल जायेगा न तब पता चलेगा कि मेरा सोशल स्टेटस क्या है. तुम्हारा औकात है मेरा नाम पूछने का... तुमको पता है किसके पास फोन किए हो?"


ऑडियो वायरल होने के बाद अब तक हो रही जांच


गाली-गलौज का ऑडियो अधिकारी को सौंपते हुए थानेदार पर चिकित्सक की ओर से कार्रवाई करने की मांग की गई लेकिन मंगलवार (9 जनवरी) तक थानेदार पर कोई एक्शन नहीं हुआ. पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बेतिया के एसपी डी अमरकेश को तत्काल जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक जांच हो ही रही है. डीएम ने कहा था कि दोषी थानेदार पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी.


काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे डॉक्टर


नौतन पीएचसी प्रभारी डॉक्टर भगवान लहरी ने इसकी बिहार आईएमए से भी शिकायत की है. बेतिया के सभी डॉक्टर काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. जिले में डॉक्टरों के समर्थन में भाषा की आपात बैठक बुलाई गई है. संभावना जताई जा रही है कि बुधवार (10 जनवरी) से जिले में सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे. डॉक्टरों ने बताया कि पांच दिन बीत जाने के बाद अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में पुलिस लापरवाही कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अरविंद केजरीवाल की तरह CM नीतीश भी कर रहे हैं इस चीज का इंतजार? सुशील कुमार मोदी ने उठाए सवाल