Bihar News: बेतिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैरिया बाजार में गर्मी के कारण गुरुवार को अचानक 20 बच्चे बेहोश हो गए. सभी बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद जीएमसीएच में शिफ्ट किया गया है. बताया जाता है कि स्कूल में बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण असुविधा हुई और एक के बाद एक 20 बच्चे बीमार हो गए. बता दें कि बीमार होने पर शिक्षकों ने सभी छात्रों को बैरिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. कुछ छात्रों को प्राथमिक उपचार कर उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया.
अस्पताल में मची अफरातफरी
वहीं, बच्चों की बीमार होने के बाद अभिभावक स्कूल पहुंचने लगे और अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि बीमार बच्चे अधिकांश सुबह खाना खाकर स्कूल नहीं आए थे. बच्चों की बेहोशी की सूचना के बाद बैरिया थाना की पुलिस के साथ ही अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसारी सभी छात्र-छात्रा प्रतिदिन की तरह अपने विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. तभी अचानक लगभग 20 की संख्या में छात्र-छात्राओं को बेचैनी होने लगी. कुछ छात्र स्कूल में ही बेहोश होने लगे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिए
बताया जा रहा है कि एक क्लासरूम में 50 छात्रों की जगह 100 छात्र-छात्रा बैठाया जाता है. जिसके कारण काफी कर्मी हुई जिससे बच्चे बेहोश होने लगे. कहीं ना कहीं स्कूल प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है. सूचना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण जीएमसीएच अस्पताल में पहुंचकर छात्र-छात्राओं का हाल जाना. इस मामले में उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, बीमार बच्चों में 6 क्लास की कोमल कुमारी, वर्ग 8 की सुन्दरी कुमारी, पुष्पा कुमारी, ज्योती कुमारी और वर्ग सात की पूजा कुमारी सहित कई बच्चे शामिल हैं. फिलहाल दो बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना को लेकर अभिभावकों में नाराजगी है.
ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak: नीट मामले में CBI के हिरासत में पटना एम्स के 4 स्टूडेंट्स, डायरेक्टर ने मामले में बताया अपडेट