Bihar News: बेतिया में BJP नेता का भतीजा गायब, परिजनों ने अपहरण की कही बात, हरकत में आई पुलिस
Bettiah News: मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. अपह्रत छात्र की पहचान बीजेपी नेता के भाई वीरेंद्र राय के बेटे आदित्य राज के रूप में हुई है. 9वीं का छात्र बताया जा रहा है.
बेतिया: जिले में बीजेपी नेता के भतीजे का अपहरण (Bettiah News) का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता ने बताया कि कोचिंग जाने के दौरान बच्चे का अपहरण (Bettiah Kidnapping) हो गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरंगाहा मिश्रा टोला की है, जहां बीजेपी नेता के भाई वीरेंद्र राय के बेटे आदित्य राज का अपहरण हुआ है. बताया जा रहा है कि अपह्रत युवक आदित्य राज 9वीं क्लास का छात्र है. बेतिया के रामकृष्ण विद्यालय का छात्र है, जो सुबह साइकिल से कोचिंग जा रहा था.
परिजनों ने बताया कि कोचिंग जाने के दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने 14 वर्षीय छात्र आदित्य का अपहरण कर फरार हो गए. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अपह्रत छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
वहीं, सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी पुटेज खंगालने में जुट गई है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. परिजनों को डर है कि कही बच्चे के साथ अनहोनी ना हो जाए जिसका भय सता रहा है.
मिसिंग का भी मामला हो सकता है- एसपी डी. अमरकेश
वहीं, इस मामले में बेतिया एसपी डी. अमरकेश ने बताया कि सूचना मिली है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरंगाहा के मिश्रा टोला में एक युवक का अपहरण का मामला सामने आया है, लेकिन एसपी ने बताया कि मिसिंग का भी मामला हो सकता है, लेकिन पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Police: पटना में महिला SI ने SHO पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म का लगाया आरोप, गर्भपात कराने की कही बात