बेतिया: जिले में बुधवार को निगरानी ने एक घूसखोर पदाधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Bettiah News) किया है. पटना से आई निगरानी की टीम ने मझौलिया प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार को 55 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. बेतिया में स्थित आवास पर निगरानी की टीम ने रेड मारकर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ आपूर्ति पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार से आपूर्ति पदाधिकारी ने रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में निगरानी ने यह कार्रवाई की है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.


निगरानी में की गई थी शिकायत


मझौलिया प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने जनवितरण प्रणाली दुकान के लाइसेंस रद्द नहीं करने के एवज में 55 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत जनवितरण प्रणाली दुकानदार के पुत्र अजित कुमार ओझा ने निगरानी से की थी. जिसका सत्यापन करने के बाद निगरानी ने बुधवार को आपूर्ति पदाधिकारी के बेतिया में स्थित आवास पर रेड मारकर रिश्वत लेते हुए आपूर्ति पदाधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.


गिरफ्तार आपूर्ति पदाधिकारी को पटना लेकर चली गई टीम


वहीं, गिरफ्तार आपूर्ति पदाधिकारी को लेकर निगरानी की टीम पटना लेकर चली गई, जहां निगरानी कोर्ट के समक्ष आपूर्ति पदाधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा. बता दें कि मझौलिया प्रखंड के अमवा मझार पंचायत के छौराहा गांव में पीडीएस दुकान है, जिसमें अनियमितता का आरोप लगाते हुए लाइसेंस रद्द करने के लिए आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की थी और उसी मामले को रफा दफा करने के लिए आपूर्ति पदाधिकारी ने रिश्वत की मांग की गई थी. इस मामले में निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'जनता बेहाल लेकिन BJP हो गई माला माल...', मोदी सरकार के 9 साल पर RJD ने कविता के जरिए कसा तंज