Bihar News: बेतिया में कलयुगी बेटे ने ईंट से सिर कुचलकर की पिता की नृशंस हत्या, जमीन बेचने के लिए बना रहा था दबाव
Bettiah News: मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान गोपलापुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी वार्ड 9 के कुम्हार टोला निवासी 55 वर्षीय रामा पंडित के रूप में हुई है.
बेतिया: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी वार्ड नंबर 9 के कुम्हार टोला में घरेलू विवाद में शनिवार की रात में पुत्र ने पिता की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. पिता घर से सटे दालान में अकेले सो रहा था. रात में पुत्र ने ईंट से सिर कुचलकर पिता की हत्या (Bettiah Crime) कर दी और फरार हो गया. मृतक की पहचान गोपलापुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी वार्ड 09 के कुम्हार टोला निवासी 55 वर्षीय रामा पंडित के रूप में की गई है. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
बेटा पिछले कुछ माह से ससुराल में रह रहा था
लोगों ने बताया कि रामा पंडित के एक पुत्र और दो पुत्री है. पुत्र राजन पिछले कुछ माह से अपनी पत्नी और एक वर्षीय पुत्र के साथ अपने ससुराल भंगहा में रह रहा था. 15 मई को उसकी बहन की शादी थी. लेकिन वह शादी में नहीं आया. शादी के अगले दिन अकेले घर आया और तीन-चार दिन से अपने घर पर ही रह रहा था. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अपने पिता पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे. शनिवार की रात सभी लोग खाना खाकर घर में सो गए और रामा पंडित घर से सटे दालान में सोने चले गए. सुबह करीब 5 बजे रामा की पत्नी जगाने गई तो देखी कि ईंट से सिर और चेहरा कुचल कर रामा की हत्या कर दी गई है.
मामले की जांच की जा रही है- पुलिस
मृतक की पत्नी कलावती देवी ने इकलौते पुत्र राजन पंडित और उसके ससुर तुलसी पंडित पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने पुत्र की पत्नी और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान को दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के ससुर और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar: आरसीपी सिंह बोले- 'हमसे लड़ने की औकात नहीं...मेरी बेटी जवाब देगी, CM नीतीश की शराब बंदी को बताया 'फेल'