Bettiah News: बेतिया में 7वीं के छात्र ने साथी को चाकू से हमला कर किया घायल, कलम को लेकर हुआ था विवाद
Bihar Crime: मामला बेतिया शहर का है. स्कूल में साथी के हमले में आर्यन को चार जगह चाकू लगा है और उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Bettiah News: बेतिया शहर के एजी मिशन स्कूल के सातवीं क्लास के छात्र आर्यन शांडिल्य को मंगलवार को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया गया है. हमला उस वक्त हुआ जब आर्यन साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रहा था. सड़क पर लहूलुहान देखकर स्कूल के शिक्षक ने उसे इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया.
घायल आर्यन के पिता अमित नाथ तिवारी ने बताया कि सोमवार को क्लास में शाहिद नाम के छात्र ने आर्यन से पेन मांगा था. आर्यन नहीं दिया जिसके बाद शाहिद ने आर्यन की पिटाई कर दी. इसकी शिकायत आर्यन ने स्कूल में की जिसको लेकर शाहिद उससे नाराज चल रहा था.
चाकू से घायल बच्चे की स्थिति नाजुक
बताया जाता है कि सोमवार को स्कूल में छात्रों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद सातवीं क्लास में पढ़ने वाला शाहिद आलम नाम का छात्र ने एक साथी के साथ मिलकर मंगलवार की सुबह स्कूल जाने के दौरान आर्यन पर चाकू से हमला कर फरार हो गया. आर्यन शांडिल के शरीर में चार जगह चाकू लगा है जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गया फिलहाल आर्यन शांडिल का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आर्यन के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस का आया बयान
इस मामले में नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे वारदात की जानकारी ली. पुलिस इस मामले में चाकू से हमला करने वाले साहिद आलम के घर छापेमारी की, लेकिन छात्र शाहिद आलम फरार है फिलहाल पुलिस उसके पिता से पूछताछ कर रही है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं: Motihari News: तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मोतिहारी में मौत, जितिया स्नान करने गई थी महिलाओं के साथ