Bettiah Firing: बेतिया में बदमाशों ने की घर पर अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत, पुलिस कर रही है कैंप
Bettiah News: मामला कालीबाग थाना क्षेत्र का है. अंधाधुंध फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है और मामले की जांच कर रही है.
Bettiah Firing: बेतिया के कालीबाग थाना क्षेत्र के छावनी वार्ड नंबर 5 में अज्ञात बदमाशों ने एक घर पर शुक्रवार को अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. वहीं, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि छावनी के वार्ड नंबर 5 निवासी तुला के घर पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
पीड़ित परिवार का आया बयान
पीड़ित अंजूम आरा ने बताया कि मेरे साथ चार बेटियां रहती हैं और चार पुत्र बाहर रह कर काम करते हैं. फिलहाल घर में चार बेटियां मां के साथ रह रही हैं. बता दें कि बदमाशों के डर से परिवार का कोई सदस्य कुछ बोलने को तैयार नहीं है. बताया जाता है कि अचानक बाइक सवार अज्ञात बदमाश आए और दरवाजे के बगल में खिड़की पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने खिड़की पर 5 गोलियां दागी हैं. खिड़की से गोली टकराकर बाहर सड़क पर गिर गई वहीं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस हर एक बिन्दु पर जांच कर रही है- डीएसपी
वहीं, मौके पर डीएसपी के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. मुख्यालय डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि तुला मियां के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस हर एक बिन्दु पर जांच कर रही है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने जिस तरह से कई राउंड गोलियां चलाई हैं इससे लगता है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bihar New DGP: IPS आलोक राज होंगे बिहार के नए DGP, जानें- उनके बारे में सब कुछ