Bihar News: बेतिया में लड़की के हाथ को मगरमच्छ ने चबाया, गई थी नहर में मछली पकड़ने
Bettiah News: बिहार के बगहा में गुरुवार की शाम को हरनाटांड के त्रिवेणी नहर में 14 वर्षीय लड़की पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया. सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
Bihar News: बगहा के हरनाटांड में गुरुवार की शाम त्रिवेणी कैनाल में मछली पकड़ने गई एक युवती पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया. हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे हरनाटांड़ पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, घायल युवती की पहचान सोहरिया निवासी हीरालाल मुसहर की 14 वर्षीय सुगंधा कुमारी के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि सुगंधा कुमारी त्रिवेणी कैनाल में मछली पकड़ने गई थी. इस दौरान अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. सुगंधा की चीख-पुकार सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों और बांस से मगरमच्छ पर हमला किया.
ग्रामीणों ने लड़की की बचाई जान
बताया जा रहा है कि मगरमच्छ सुगंधा के दाहिना हाथ को पकड़ कर नदी में खींचकर ले जा रहा था जिसे देख ग्रामीणों ने मगरमच्छ से काफी देर तक मशक्कत की. बाद में मगरमच्छ उसे छोड़कर नहर में वापस चला गया, लेकिन तब तक सुगंधा बुरी तरह से घायल हो चुकी थी. डॉक्टरों के अनुसार सुगंधा के दाहिने हाथ को मगरमच्छ ने बुरी तरह से चबा चुका है.
लड़की का हाथ बुरी तरह है जख्मी
वहीं, अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि दाहिना हाथ काफी डैमेज है और उसे बचाने के लिए तत्काल उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बता दें कि गंडक नदी में भयानक बाढ़ का पानी आया हुआ है. इससे गंडक नदी से मगरमच्छ नहरों में आ गए हैं. हरनाटांड के क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं. प्रशासन नें ग्रामीणों से अपील की है कि नहरों और गंडक नदी के किनारों पर नहीं जाएं और पूरी सतर्कता बरतें.
ये भी पढ़ें: Bihar News: शेखपुरा में अवैध खनन के दौरान पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटा, कई कामगारों के मलबे में दबे होने की आशंका