Bettiah News: बेतिया के जीएमसीएच से शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक शव को कुत्तों ने नोच लिया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात एक व्यक्ति को जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई दिनों से उसका इलाज चल रहा था. सी ब्लॉक के पीछे मरीज का शव पाया गया. मरीज की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.


वहीं, सूचना पर पहुंची टीओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव को 72 घंटे के लिए अस्पताल में रख दिया है. बताया जाता है कि सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे. जीएमसीएच के सी ब्लॉक के पीछे सिक्योरिटी गार्ड ने देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है और उसे कुत्ते नोच रहे हैं.


सिक्योरिटी गार्ड ने अस्पताल प्रशासन को दी सूचना


वहीं, सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति अस्पताल में इलाजरत था. मरीज की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि प्रथम दृष्टया से लोगों ने बताया कि जीएमसीएच के छत से गिरने से मौत हुई है. वहीं, इस घटना से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की तस्वीर सामने आई है.


अस्पताल प्रशासन पर उठ रहा है सवाल


बता दें कि जीएमसीएच अस्पताल के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसके बावजूद इतनी बड़ी घटना किसी को कैसे नजर नहीं आई? शव को बेरहमी से कुत्तों ने नोच नोचकर खाया है. जिले के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच में लापरवाही का मामला सामने आने के बाद प्रशासन पर अब सवाल उठ रहा है. हालांकि इस मामले में जीएमसीएच अस्पताल प्रशासन कुछ भी बोलने के लिए अभी तैयार नही है.


ये भी पढे़ं: गोपालगंज में एक ही परिवार के 4 लोग डूबे, श्राद्धकर्म में सभी पहुंचे थे, एक-दूसरे को बचाने में गंडक में बहे