Bettiah News: बेतिया में शराब के धंधेबाजों और पुलिस के बीच मुठभेड़, करीब 40 राउंड गोलियां चलीं, एक शख्स की मौत
Bettiah Police Encounter: श्रीनगर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके की घटना है. एक धंधेबाज को पुलिस ने मार गिराया जबकि बाकी सभी गंडक नदी में कूद कर भाग गए.
बेतिया: श्रीनगर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में रविवार की देर रात पुलिस और शराब के धंधेबाजों के बीच चार घंटे तक मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में लगभग 40 राउंड के आसपास दोनों तरफ से फायरिंग की गई जिसमें से पुलिस ने एक शराब के धंधेबाज जटा यादव को मार गिराया. पुलिस ने लगभग 30 खाली कारतूस बरामद किया है. फायरिंग के बाद बिखरे खोखा को भी पुलिस बरामद कर रही है. एक धंधेबाज जख्मी हुआ है और बाकी नाव से गंडक नदी में कूद कर भाग गए.
बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के दियारा में यूपी के रास्ते नाव से बिहार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. पुलिस गंडक नदी के दियारा के किनारे पहुंची जहां पर नाव से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही थी. शराब को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड किया जा रहा था. पुलिस ने जैसे ही रोकने की कोशिश की तो कारोबारियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी फायरिंग की. शराब कारोबारियों की संख्या 20 से ज्यादा थी.
मुठभेड़ में एक धंधेबाज घायल
शराब धंधेबाजों को पकड़ने और मुठभेड़ के बाद बैरिया थाना, नगर थाना, नौतन थाना समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर सोमवार की सुबह पुलिस ने खोखा और बाकी चीजों को सर्च किया. इस घटना में जटा यादव को पुलिस ने मार गिराया जबकि दूसरा धंधेबाज ध्रुव यादव गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदी भारी मात्रा में शराब जब्त की है.
यूपी से सटा हुआ है गांव
श्रीनगर दियारा का क्षेत्र यूपी से सटा हुआ है. शराब धंधेबाज शराब लेकर आसानी से दियारा क्षेत्र में आ जाते हैं. पुलिस को इस बार जब सूचना मिली कि ऐसा होने वाला है तो यह कार्रवाई की गई और शराब के धंधेबाजों के मंसूबों पर पानी फिर गया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में 140 रुपये के लिए हुआ मर्डर, हत्यारे बॉबी देओल को गिरफ्तार करने के बाद पता चला कारण