बेतिया: श्रीनगर थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजीरवा अंसारी टोला में बाप-बेटे में ऐसा विवाद हुआ कि दोनों में से एक की जान ही चली गई. घटना बुधवार (25 अक्टूबर) की है. 22 वर्षीय महबूब आलम और उसके पिता मंसूर अंसारी के बीच में विवाद हुआ था. इसके बाद पिता ने अपने अवैध हथियार से गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.


परिजनों ने बताया कि मंसूर अंसारी हाफिज हैं. बाहर में रह कर काम करते थे. चार दिन पहले घर आए थे. धान की दवरी को लेकर बाप-बेटे में विवाद हुआ और मंसूर अंसारी ने बंदूक निकालकर अपने पुत्र को गोली मार दी. मृतक महबूब आलम की मां ने बताया कि बेटा बगहा में रह कर मदरसा में पढ़ाने का काम करता था. एक महीना पहले घर आया था. वह विदेश जाने वाला था. विदेश जाने के लिए पिता से पैसे की मांग की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. आज धान की दवरी को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसी में यह घटना हुई है.


बेटी को भी मारने के लिए दौड़ा पिता


वहीं इस पूरे मामले में मंसूर अंसारी की बेटी ने बताया कि जब उसके पिता ने भाई को गोली मारी तो मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद वह चिल्लाने लगी तो उसके पिता उसे भी बंदूक से मारने के लिए दौड़े, लेकिन बंदूक में गोली नहीं थी जिससे बेटी बच गई.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उतरी पटजीरवा में मंसूर अंसारी ने अपने पुत्र को गोली मार दी है. घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया तो महबूब आलम की मौके पर मौत हो गई थी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.


यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: लालू के लिए ऐसी दीवानगी! 6 साल बाद पहुंचे छपरा, अफरातफरी में सर्किट हाउस का शीशा टूटा