बेतियाः नौतन से विधायक और बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) के पुत्र समेत सात लोगों पर सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है. रविवार को बगीचे में बच्चों की पिटाई और फायरिंग के आरोप के बाद इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही कार्रवाई शुरू हो गई है. सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घायल युवक की मां ने केस करने के लिए जो आवेदन दिया है उसपर भी जांच हो रही है.
एसडीपीओ ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा भी मंत्री पुत्र सहित अन्य लोगों की पिटाई की गई है. इसको भी ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. फिलहाल मौके पर पुलिस कैंप कर रही है लेकिन गांव में तनाव का माहौल है. बता दें कि घायल युवक जनार्दन कुमार की मां के बयान पर पुलिस ने मंत्री के बेटे बबलू कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
वहीं पुलिस ने उस स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है जिस गाड़ी पर सवार होकर मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने दो हथियार भी अपने कब्जे में लिया है. हालांकि पुलिस का यह मानना है कि हथियार लाइसेंसी थी, लेकिन फिर भी जांच के लिए उसे रखा गया है.
क्या था पूरा मामला?
पूरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है. बीते रविवार को मंत्री नारायण प्रसाद के बगीचे में बच्चे खेल रहे थे. लोगों का कहना है कि मंत्री का बेटा बबलू बच्चों को देख कर भड़क गया. बिना कुछ पूछे बच्चों की पिटाई शुरू कर दी. वहीं, इस दौरान जब कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और रौब दिखाते हुए उसने बदूंक बच्चे पर तान दी और कहने लगा कि जो आएगा उसे मार दूंगा. इस पूरे विवाद के बाद किसी तरह मंत्री के बेटे ने जान बचाई और मौके से भागा. फिलहाल अब इसी मामले में पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सैलून में अगरबत्ती की खुशबू बिखेर रहे तेज प्रताप यादव, एक फैन ने कहा- भैया जी! कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा