Bettiah News: मछली कारोबारी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिजनों ने शराब पिलाकर जहर खिलाने का लगाया आरोप
घटना काली बाग ओपी क्षेत्र के पश्चिमी करगहिया गांव की है. मृतक प्रमोद साह की पत्नी अमृता देवी ने गांव के ही शेषनाथ साह पर पूरे परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में एक मछली कारोबारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर शराब पिलाकर जहर खिलाने का आरोप लगाया है. घटना काली बाग ओपी क्षेत्र के पश्चिमी करगहिया गांव की है. इस मामले में सूद के पैसे के लिए हत्या करने का आरोप परिजनों ने लगाया है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
मृतक प्रमोद साह की पत्नी अमृता देवी ने बताया कि उसके पति ने गांव के ही शेषनाथ साह से 16 हजार रुपये तीन प्रतिशत ब्याज पर लिए थे. इसको लेकर शेषनाथ पूरे परिवार को प्रताड़ित करता था. बुधवार की सुबह भी शेषनाथ उसके पति प्रमोद को बुलाकर ले गया था, लेकिन देर शाम जब वह घर लौटा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. इसके बाद आनन-फानन में उसे लेकर जीएमसीएच पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Motihari News: घर के अलग-अलग कमरे से दो बहनों की मिली लाश, दोनों फंदे से लटकी थीं, पिता पर लगा ये गंभीर आरोप
शराबबंदी वाले राज्य में शराब कैसे मिली?
अमृता ने आरोप लगाया है कि दोनों बाप-बेटे ने मिलकर प्रमोद को पहले शराब पिलाया और फिर जहर देकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब कैसे आई? ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले को कैसे सुलझा पाती है.
ग्रामीणों को बताई थी जहर खाने की बात
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार की शाम प्रमोद शाह शराब पी कर आया था और रोड पर घूम-घूमकर सभी से बोल रहा था कि मैं जीना नहीं चाहता हूं और हमने जहर खा लिया है. तब लोगों ने समझा कि यह शराब के नशे में ऐसा बोल रहा है, पर कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: नालंदा में मिठाई दुकानदार की गर्दन काटकर हत्या, क्षत-विक्षत मिली लाश, धारदार चीज से चेहरे और शरीर पर वार