बेतिया: जिले के सिरिसिया ओपी क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पास शुक्रवार को बदमाशों ने जीविका में काम करने वाली युवती की गोली मार हत्या (Bettiah News) कर दी. घटना के बाद युवती को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों ने बताया कि लड़की को गोली लगी थी, गंभीर स्थिति में अस्पताल में पहुंची थी. युवती की पहचान सिरसिया ओपी क्षेत्र के जिनवलिया निवासी झगरू राम की पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


जीविका में करती थी काम


बताया जा रहा है कि युवती साइकिल से अपने घर से जीविका सेंटर जा रही थी. इस दौरान घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर सुनसान जगह पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, इस मामले को लेकर एसडीपीओ महातम आलम ने बताया कि मधु कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. परिजनों के बयान पर पुलिस जांच में जुट गई है. सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम देने की वजह से बदमाशों की संख्या का पता नहीं चल सका है.


'मोबाइल पर किसी का आया था फोन'


मृतका के पिता ने बताया कि मधु चार बहनों में सबसे बड़ी थी. वह विश्वास गांव में संचालित जीविका समूह से जुड़ी थी. दोपहर उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और फोन से बुलाने पर मधु साइकिल से अपने घर से विश्वास गांव स्थित जीविका सेंटर के लिए निकली थी. पटना में मधु की फायर बिग्रेड में नौकरी लग गई थी. आज-कल में ही मधु पटना जाने वाली थी.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम कार्यक्रम का विरोध करने वालों को गिरिराज सिंह ने बताया तारकासुर, तैयारियों का लिया जायजा