Bettiah News: शराब खोजने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, 11 नामजद सहित 125 पर केस दर्ज
मझौलिया के करमवा गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. इसपर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. तभी शराब कारोबारियों ने विरोध शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे.
![Bettiah News: शराब खोजने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, 11 नामजद सहित 125 पर केस दर्ज Bettiah News: mafia attacked the police team that went to find liquor three policemen injured in Bettiah ann Bettiah News: शराब खोजने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, 11 नामजद सहित 125 पर केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/ec948ed6c4dbab8ee31d3ba635efa1a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेतिया: जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा वार्ड नंबर 01 में शराब जांच करने पहुंची पुलिस और एएलटीएफ टीम पर उपद्रवियों ने शुक्रवार की देर रात हमला कर दिया. इस घटना में एएलटीएफ के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार का सिर फट गया है. वहीं, चार अन्य सिपाही चोटिल हैं. घटना के बाद मझौलिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसके बाद एक महिला समेत तीन को हिरासत में लिया है.
इस संबंध में मझौलिया थाना प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि इस मामले में 11 नामजद तथा 125 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. बताया जा रहा है कि मझौलिया के करमवा गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसपर मझौलिया थाना की टीम छापेमारी करने पहुंची थी, जिसका शराब कारोबारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर हंगामा कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें- Gaya News: RJD विधायक विनय यादव को मिली जान मारने की धमकी, पोस्टर पर लिखा- सुधर जाओ न तो बेमौत मारे जाओगे
ग्रामीणों ने निर्दोष लोगों की पिटाई का लगाया आरोप
ग्रामीणों ने छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों की पिटाई कर दी है जिसमे एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं. इसी दौरान ग्रामीणों की आड़ में शराब कारोबारियों ने मझौलिया थाना और एएलटीएफ कि टीम पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए है. किसी तरह पुलिस टीम मौके से निकली और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है. इसके तहत अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें- Caste Census के लिए पार्टी फंड से 5 करोड़ देगी VIP, कहा- जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों का भी लिया जाए सहयोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)