बेतिया: जिले के नौतन प्रखंड के हरिनगर गांव में शुक्रवार की देर रात एक नबालीग लड़की का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. परिजनों ने आशंका जताई है कि लड़की के प्रेमी ने उसकी हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया है. लोगों ने जब शव को देखा तो प्रेमी वहां से फरार हो गया. उधर, परिजनों ने लड़की के साथ रेप होने की भी आशंका जताई है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र की बरदाहा पंचायत की है.
प्रेमी पर रेप का आरोप
ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि वार्ड संख्या एक निवासी शौकत मियां की 15 वर्षीय पुत्री रुखसार खातून शुक्रवार की देर रात अपने घर में सोई थी और घर में वह अकेली थी. क्योंकि दो दिन बाद उसकी सगाई होने वाली थी जिसको लेकर घर के लोग बाज़ार में खरीदारी करने गए थे. इसी बीच उसी गांव का भीम पटेल रुखसार के कमरे में घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
लड़की के दुपट्टा से गला घोंट कर लटकाने का आरोप
परिजनों ने आरोप लगया है की लड़की के दुपट्टा से गला घोंट कर एलवेशटर में लटका दिया. जब घर वाले घर में घुसे तो वह मौका देखकर फरार हो गया. हत्या के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है. जगदीशपुर पुलिस ने भीम पटेल के पिता कन्हैया पटेल को हिरासत में ले लिया है. मृतिका के परिजनों ने जगदीशपुर थाने मे प्रेमी भीम पटेल, पिता कन्हैया पटेल सहित तीन लोगों को नामजद बनाया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद गांव में लोगों द्वारा अलग अलग बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि दोनों में पहले से संबंध थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सभी से पूछताछ होगी. लड़की के परिवार में रो रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- ‘मेरे निकलने से महागठबंधन की सेहत पर कोई असर नहीं होगा', मांझी ने क्यों कही ये बात? तेजस्वी के CM बनने का किया दावा