बेतिया: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराबी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग शराब के नशे में जमकर उत्पात भी मचाते रहते है, जिससे घरवालो को परेशानी होती है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के बेतिया से भी सामने आया है, जहां पियक्कड़ बेटे से परेशान मां ने घर में उत्पात मचाते रहे बेटे को गिरफ्तार कराने के लिए पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस ने उसे जेल भेजने के बजाए ससुराल जाने की नसीहत दे दी. इसी बीच शराबी युवक पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा पंचायत स्थित पटबंदी दीप टोला निवासी कवलपती देवी अपने पियक्कड़ बेटा संजीत दास से परेशान रहती थी. संजीत हमेसा शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है. रोज की तरह गुरुवार के दिन भी संजीत शराब पीकर गाव में हुड़दंग मचाते हुए आया और अपने छोटे भाई रंजीत और अपनी मां कवलपती देवी से मारपीट करने लगा. संजीत के रोज-रोज के आदत से परेशान घरवालों ने पियक्कड़ संजीत को एक बांस के खंभे से बांधकर गोपालपुर थानी पुलिस को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें- Prophet Muhammad Row: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद बिहार में भी विरोध प्रदर्शन, रासुका लगाने की मांग
शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस कितनी मुस्तैद?
सूचना के घंटो बाद पहुंची पुलिस पियक्कड़ संजीत को ऐसे समझाने लगी जैसे लग रहा था कि संजीत पियक्कड़ नहीं कोई बावला है. इसी काहा सुनी के दौरान संजीत शराब पीने के आरोप में जेल जाने की बात स्वीकार कर लिया और फिर वहां से फरार हो गया और पुलिस देखती रह गई. ऐसे में इस घटना ने एक बार फिर शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ढलाई के 24 घंटे के अंदर ही ध्वस्त हुआ डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा RCC पुल, तीन मजदूर हुए घायल