Bihar News: बेतिया में पांच धुर जमीन के लिए महिला की पीट-पीटकर हत्या, पड़ोसियों पर लगा आरोप
Bettiah News: मामला मझौलिया छाना का है. मृत महिला की पहचान मझौलिया के अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी 35 वर्षीय शिवमती देवी के रूप में की गई है.
बेतिया: जिले के मझौलिया थाना में बुधवार की देर शाम पांच धुर जमीन के लिए एक महिला को दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या (Bettiah News) कर दी. घटना बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नंबर तीन की है. बताया जा रहा है कि पांच धुर जमीन के लिए दबंगों ने अपने ही पड़ोस की एक महिला की पिटाई कर दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में उसे भर्ती कराया. जांच के बाद महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को सौंप गया शव
अस्पताल नाका थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद यादव ने बताया कि मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृत महिला की पहचान मझौलिया के अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी रामलगन शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी शिवमती देवी के रूप में की गई है.
'लाठी-डंडों से कर दिया हमला'
वहीं, मृतक शिवमती देवी के पति रामलगन शर्मा ने बताया कि गांव के ही किशोरी शर्मा से पहले ही पांच धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. हमेशा मेरे और मेरे परिवार के लोगों को वह मारते पीटते रहता था. पुलिस ने जमीन पर धारा 44 लगाई है. इसके बावजूद किशोरी शर्मा अपने सहयोगियों के साथ मेरे घर में लाठी-डंडा लेकर घुस गया और मुझे मारने लगा, जिसे देख कर मुझे बचाने के लिए मेरी पत्नी शिवमती देवी आई तो सभी लोगों ने उसकी पिटाई बुरी तरह से कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी- थानाध्यक्ष
इस मामले में इंस्पेक्टर सह मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. वहीं, सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'लालू-नीतीश ने पहले आनंद मोहन को सताया, जवानी खत्म कर दी, अब आंसू बहा रहे', बोले मंत्री अश्विनी चौबे