बेतिया: जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर शुक्रवार को पड़ोसियों ने एक युवक को धारदार हथियार से काटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया, जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में दो महिला समेत कुल पांच लोग घायल हैं. घटना नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेलुआ पंचायत के वार्ड संख्या एक की है.
बताया जा रहा है कि महज कुछ धुर जमीन के लिए पड़ोसियों ने एक युवक की पहले लाठी-डंडे से पिटाई की और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस संबंध में ग्रामीण लक्षण यादव ने बताया कि मदन यादव की जमीन है, लेकिन कृष्णा यादव अपनी दबंगई दिखा कर जमीन लेना चाहता है. उसी को लेकर विवाद हुआ. इसपर कृष्णा यादव अपने सहयोगी के साथ मिलकर बच्चा यादव को फरसा से काट दिया. घायल बच्चा यादव को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौत की खबर सुनते ही सभी आरोपी घर छोड़कर हुए फरार
वहीं, बच्चा यादव की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर मौत की खबर सुनते ही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. हालांकि, सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से फिलहाल बाहर हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Arrah News: भोजपुर में संकट हरण पवनसुत हनुमान खुद संकट में फंसे, 26 साल बाद 'आजादी' की कवायद शुरू