Muharram Procession: बेतिया में भी लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, निकला था मुहर्रम का जुलूस
Bettiah News: मामला नरकटियागंज थाना क्षेत्र का है. मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. मामले की जांच में जुट गई है.
![Muharram Procession: बेतिया में भी लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, निकला था मुहर्रम का जुलूस Bettiah News Palestine flag was hoisted during Muharram Procession in Bihar ann Muharram Procession: बेतिया में भी लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, निकला था मुहर्रम का जुलूस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/e741847f750ec6363b54f146970a16891721286871413624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muharram Procession: बेतिया के नरकटियागंज में मुहर्रम जुलूस के दौरान असमाजिक तत्वों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुहर्रम को लेकर शिकारपुर थाना क्षेत्र में सभी चौक चौराहों पर पुलिस मौजूद थी. इसके बावजूद फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया. बता दें कि कुछ युवक काफी संख्या में हाथों में लाठी-डंडा, तलवार लेकर अपना करतब दिखा रहे थे. इसी बीच कुछ युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराने लगे.
एसडीपीओ जांच में जुटे
वहीं, असामाजिक तत्व ने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फिलीस्तीन के झंडे के साथ फोटो भी शेयर कर रहें हैं. हालांकि इस मामले में नरकटियागंज के एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कई दिनों से जिला भर की पुलिस ने मोहर्रम जुलूस को लेकर शान्ति समिति की बैठक की थी. पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया. इसके बावजूद फिलिस्तीन का झंडा बेतिया के नरकटियागंज में कैसे लहराया गया? वहीं, इस मामले में पुलिस की अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
कई जिलों में लहराया गया है फिलिस्तीन का झंडा
वहीं, इस मामले में एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मोहर्रम जुलूस में कुछ युवकों ने अन्य देश के झंडे का प्रदर्शन किया है. उन लड़कों ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सभी डीजे पर रोक लगाई थी, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में डीजे बजाया गया. पुलिस ने डीजे पर कार्रवाई नहीं की. बता दें कि मोहर्रम जुलूस के दौरान कई जिलों में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. इस तरह की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढे़ं: Bihar Crime: रोहतास में दो शव मिलने से सनसनी, गोली मारकर हत्या करने की है आशंका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)