Bettiah News: बेतिया के मझौलिया में एक महिला को निर्वस्त्र कर दबंगों ने जमकर पिटाई की है. अपनी दुकान में बैठी महिला को खींचकर निर्वस्त्र कर पिटाई की गई है. मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. वहीं, इस मामले में पीड़ित की मां के आवेदन पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. घटना चार अप्रैल की बताई जा रही है. 


सात आरोपी गिरफ्तार


महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि आवेदन देने वाली महिला पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. महिला की बेटी के साथ दुकान पर सिगरेट को लेकर घटना घटी है. उन्होंने बताया कि 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद अभियुक्तो में से सात लोगों में ढेला मियां उर्फ सरफुद्दीन, मनोज ठाकुर उर्फ कन्हैया, अकबर अंसारी, हाकिम मियां, मदीना खातुन, नजमा खातुन, नौशाद अंसारी उर्फ निरहु को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो आरोपी असलम मियां और साहिल फरार है.


पीड़िता की मां ने दी जानकारी


वहीं, पीड़िता की मां ने बताया है कि उसकी बेटी 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अपने किराना की दुकान चला रही थी और दामाद कहीं बाहर गए हुए थे. इसी बीच सभी आरोपी दुकान पर पहुंचे और पीड़ित महिला से कहा कि घर व जमीन छोड़कर यहां से चले जाओ. महिला  ने इस बात को सुन कर विरोध किया. इसके बाद आरोपियों ने उसे दुकान से बाहर खींच कर निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई की.


घटना को लेकर मिला वीडियो


मामले की जानकारी होने पर पीड़िता की मां पूर्वी चंपारण से बेटी के घर पहुंची तो उन्हें गांव के ही एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो दिया. वीडियो देखने के बाद उसकी मां ने 7 अप्रैल को महिला थाना पहुंची और घटना की जानकारी दी. उसके बाद एसपी के निर्देश पर महिला थाना और मझौलिया थाना की टीम ने गांव में छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, मामले में फरार दो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है.


ये भी पढ़ें: JDU Reaction: 'CM नीतीश ने PM के पैर छुए', तेजस्वी के आरोप पर भड़के विजय चौधरी, पढ़ा दी चुनावी पाठ