Bihar News: बेतिया में शिक्षक ने की खुदकुशी, पुलिस को कमरे से मिला सुसाइड नोट, लिखा है- 'आई लव यू बेबी...'
Bettiah News: मामला सिकटा बाजार का है. शिक्षक की खुदकुशी की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को जब्त कर लिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
बेतिया: जिले के सिकटा बाजार में शुक्रवार को एक शिक्षक ने खुदकुशी (Bettiah News) कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में लटकता हुआ शव बरामद किया. पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि 'आई लव यू बेबी.. मेरी मां का ख्याल रखना और सुसाइड नोट में यह भी लिखा हुआ है कि मां और बहन आप लोग मुझे माफ कर देना. आप लोगों ने मुझे बहुत समझाया लेकिन मैं समझ नहीं पाया.
यूपी के रहने वाले थे शिक्षक आनंद पांडे
मृतक शिक्षक की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर निवासी भरत पांडे के पुत्र आनंद पांडे के रूप में हुई है, जो बेतिया के बलथर में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय जोगीराहा में शिक्षक थे. आनंद पांडे 2022 में जोगीराहा में पोस्टेड थे. बताया जा रहा है कि इंदिरा चौक पर शंभू प्रसाद के घर में किराया लेकर अपने ही गांव के शिक्षक शशिकांत विश्वकर्मा के साथ आनंद पांडे रहते थे. आनंद पांडे और शशिकांत विश्वकर्मा एक ही स्कूल में पढ़ाते थे.
पंखे से फंदे में लटककर शिक्षक ने जान दे दी जान
घटना को लेकर शशिकांत विश्वकर्मा ने बताया कि आनंद पांडे को स्कूल जाने के लिए बोला तो उन्होंने कहा आप स्कूल चलिए. हम एक घंटे में आते हैं. वो स्कूल नहीं पहुंचे. इसके बाद सूचना मिली कि आनंद पांडे ने सुसाइड कर लिया है. आनंद पांडेय ने पंखे से फंदे में लटककर जान दे दी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, बताया जा रहा है कि आनंद के परिजनों के सिकटा पहुंचने पर पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Phulwari Sharif Case: फुलवारी शरीफ दुष्कर्म मामले में पुलिस को मिली सफलता, SSP ने कहा- घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तार