Bettiah Tragedy: बेतिया के नरकटियागंज चीनी मिल में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है. चीनी मिल में काम करने के दौरान मजदूरों के ऊपर लोहे का प्लेट गिर गया. जिससे मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, दोनों घायलों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के 55 वर्षीय वीरेंद्र तिवारी उर्फ अनिल तिवारी के रूप में हुई है.


चल रहा था एक्सटेंशन का काम


बताया जा रहा है कि चीनी मिल के क्षमता बढ़ाने को लेकर एक्सटेंशन का काम चल रहा था. इस दौरान ऊंचाई से लोहे का बड़ा प्लेट नीचे गिर गया जिसमें तीनों मजदूर दब गए. सूचना के बाद शिकारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल मजदूरों की स्थिति गंभीर देखते हुए अस्पताल में भारी कराया गया है.


घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती


इस घटना को लेकर शिकारपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों ने सूचना दी कि नरकटियागंज चीनी मिल में एक्सटेंशन का काम चल रहा था और ऊपर से प्लेट गिरने के कारण कुछ मजदूर उसमें दब गए. मौके पर पुलिस पहुंची तो एक मजदूर की मौत हो गई थी और अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. मौत की सूचना परिजनों को दी गई  है.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


मौके पर पहंचे परिजनों ने देखा कि वीरेंद्र तिवारी की मौत हो गई है. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, परिजनों ने बताया कि नरकटियागंज चीनी मिल में वीरन शर्मा के ठेकेदार में एक्सटेंशन का काम चल रहा था इस दौरान हादसा होने से वीरेंद्र तिवारी की मौत हो गई.


ये भी पढे़ं: Madhepura News: मधेपुरा कारा मंडल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जेल अधीक्षक पर पिटाई का लगाया आरोप