बेतिया: जिले में बुधवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि घर में ही बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मां, बेटा और चचेरे ससुर की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव की है. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा है.
बताया जा रहा है कि बेतिया के रमपुरवा गांव के किशोर साह के घर में उसकी पत्नी संजू देवी अपने छह वर्षीय बेटे झुन्ना कुमार के साथ थी और अपने चचेरे ससुर जंगी साह को खाना खिला रही थी. तभी अचानक बिजली हाई वोल्टेज हुआ. इससे घर में लगा बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिसे वहां पर खेल रहे बच्चे ने पकड़ लिया. उसे बचाने के लिए मां गई तो वह भी बिजली की चपेट में आ गई. फिर मां-बेटे को बचाने गए चचेरे ससुर भी बिजली की चपेट में गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने की RJD सुप्रीमो के लिए प्रार्थना, कहा- तबीयत बिगड़ने की खबर से दुखी हूं
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसकी सूचना पर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से इनकी मौत हुई है. घर में छोटा बच्चा खेल रहा था, तभी घटना हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही योगापट्टी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने तीनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. प्रथम दृष्टया बिजली का करंट लगने से मौत होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें- Crime News: प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले दो युवकों की गला रेतकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के गाड़ी में लगाई आग