Bihar News: बेतिया में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित गाड़ी ने स्कूली बच्चों को रौंदा, तीन की मौत और कई घायल
Bettiah News: मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. सड़क दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बेतिया: जिले में शुक्रवार एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस घटना में तीन स्कूली बच्चों की मौत (Bettiah News) हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल (Road Accident) हो गए. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदारी एक कार एजेंसी के पास की है, जहां तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूली बच्चों को रौंद दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बच्चे स्कूल से पढ़कर जा रहे थे घर
बताया जा रहा है कि स्कूल से लौट रहे सभी छात्रों को अज्ञात गाड़ी ने रौंद दिया, जिसमें तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, घटना में तीन छात्र और एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जीएमसीएस अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चे राजकीय मध्य विद्यालय बेलदारी के छात्र हैं. स्कूल से पढ़कर घर लौट गए थे. एक गाड़ी पर पांच बच्चे सवार होकर एनएच 727 पर गए थे. इस दौरान अनियंत्रित गाड़ी ने सभी को रौंद दिया, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मृतकों की पहचान पोखारभिंडा वार्ड नंबर 33 निवासी सुदर्शन राम के पुत्र 14 वर्षीय गोपाल कुमार, पोखरभिंडा, वार्ड नंबर 33 निवासी शुदर्शन राम के 15 वर्षीय लालजी कुमार और पोखरभिंडा, वार्ड नंबर 33 निवासी कंचन राम के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में पोखारभिंडा वार्ड नंबर 33 निवासी छोटेलाल राम के 15 वर्षीय पुत्र सुदामा कुमार, रामायण राम के 12 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार और चूड़िहारवा टोला निवासी इब्राहिम मियां के पुत्र मोहम्मद यूनुस शामिल है. वही सूचना मिलना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने में जुट गई.