Road Accident: बेतिया में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछलीलोक के पास की है. 


बताया जा रहा है कि बेतिया से मोतिहारी की तरफ ई रिक्शा में बैठे कई लोग जा रहे थे. रास्ते में मछलीलोक के पास ट्रक ने ई रिक्शा में धक्का मार दिया. जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच भेज दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.


एक ही परिवार के हैं सभी घायल


मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना के मनसा टोला निवासी ई रिक्शा चालक अरमान और रूप डीह निवासी कनाही महतो के रूप में की गई है. वहीं, घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी विनोद मांझी की पत्नी रीमा देवी, दुर्गेश मांझी के 4 वर्षीय बेटी, 6 वर्षीय पुत्र और पत्नी शांति देवी के रूप में की गई है.


कैसे हुई घटना?


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जोगापट्टी थाना क्षेत्र के दूधियवा गांव की रहने वाली शांति देवी दो बच्चों को लेकर पति के साथ अपने ससुराल ई रिक्शा से रूप डीह जा रही थी. इसी बीच ट्रक ने ई रिक्शा में धक्का मार दिया जिससे यह बड़ा हादसा हो गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें: Patna News: पटना में एमएलसी प्रतिनिधि को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, हरकत में आई पुलिस