Bihar Crime: बेतिया में भूमि विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को चाकू से गोदकर की हत्या, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
Bettiah News: मामला नौतन थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान संजय राम के सात वर्षीय पुत्र शालू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है.
बेतिया: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के धुमनगर नुनियरवा टोला गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद आनन फानन में परिजनों ने घायल को अस्पताल लेकर चले गए, लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में किशोर की मौत (Bettiah News) हो गई. इसके साथ ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान संजय राम के सात वर्षीय पुत्र शालू कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
बेतिया के जीएमसीएच में चल रहा है घायलों का इलाज
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया. इस घटना में शालू के पिता संजय राम, मां पिंकी देवी, सहित पांच लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. इस मामले में पुलिस संतोषी देवी, पन्नालाल राम, विकाश राम और एक किशोर दिनेश राम को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं, इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है. आपसी बंटवारे को लेकर घटना हुई है. मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. किसी भी दोषी को नहीं बक्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: Watch: संयोग या प्रयोग! विपक्षी बैठक से CM नीतीश की तस्वीर क्रॉप कर क्या संकेत दे रही बीजेपी? यहां समझें पूरी खबर