Road Accident: बेतिया में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित गाड़ी ने छह लोगों को रौंदा, तीन की घटनास्थल पर मौत
Bettiah News: पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस सड़क दुर्घटना मामले की जांच में जुट गई है.
![Road Accident: बेतिया में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित गाड़ी ने छह लोगों को रौंदा, तीन की घटनास्थल पर मौत Bettiah News Uncontrolled vehicle crushed six people in road accident in Bihar three died ann Road Accident: बेतिया में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित गाड़ी ने छह लोगों को रौंदा, तीन की घटनास्थल पर मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/f13c96ecd6c959b63f521ac3c7c6174a1689659794475624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेतिया: जिले में सोमवार की देर रात में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने छह राहगीरों को रौंद (Road Accident) दिया. इसके बाद गाड़ी सर्विस लेन के गार्डर में टकरा गई. इस हादसे में महिला समेत तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भारी भीड़
घटना की सूचना मिलते ही बेतिया के एसपी डी अमरकेश समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. सभी घायलों को एसपी ने इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती करवाया. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों के अनुसार मनुआपुल से तेज रफ्तार में गाड़ी बेतिया की तरफ आ रही थी. ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दो बाइक सवार, एक साइकिल और तीन पैदल राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद गाड़ी सर्विस लेन के गार्डर से टकरा गई. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लोगों ने बताया नशे में था चालक
बताया जा रहा है कि मरने वालों में कालीबाग के खुसूकपुर के समीर, गुरवाली के नितेश कुमार और चुहड़ी के सपना देवी शामिल हैं. वहीं, घायलों की पहचान कुंदन कुमार और सुखल कुमार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी मनुआपुल के भारपटीया गांव निवासी रणविजय सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है, गाड़ी इनका ही बेटा चला रहा था और नशे में भी था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)