बेतियाः बिहार के बेतिया में गुरुवार की देर रात दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है. आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है. दोनों तरफ से लगभग ढाई घंटे तक ईंट-पत्थर चलाए गए हैं. मौके पर पहुंचकर डीएम और एसपी ने स्थिति को नियंत्रित किया. पूरा मामला कालीबाग ओपी क्षेत्र के छावनी मोहल्ले का है. बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद और देखते-देखते हिंसक झड़प हो गई और इलाका रणक्षेत्र में बदल गया.


स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में शादी थी और बारात आई थी. डीजे बज रहा था. डांस करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते बात बढ़ गई जिसके बाद इस तरह की घटना हुई है. घटना के बाद ईंट-पत्थर को जेसीबी की मदद से हटाया गया. इस झड़प में कालीबाग ओपी प्रभारी का सिर फट गया है जिनका इलाज चल रहा है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने देर रात ही बताया कि हालात को नियंत्रित कर लिया गया है. 


यह भी पढ़ें- सोनू ने सोनू की सुन ली... नालंदा के इस 11 साल के बच्चे का पटना के स्कूल में सोनू सूद ने कराया एडमिशन, पढ़ें क्या कहा


दोषियों को किया जा रहा चिह्नित


एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि घटना को लेकर सूचना मिली जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई. अन्य कई थानों की पुलिस आई. मामले में केस दर्ज कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की तरफ से भी एक केस दर्ज किया जाएगा. कहा कि डीएम भी मौके पर पहुंचे थे. दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ सबूत भी जुटाया जा रहा है. कुछ लोग जो घायल हुए हैं उनका इलाज चल रहा है. कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. किस बात को लेकर ये हुआ है वो स्पष्ट नहीं है. क्योंकि दोनों पक्ष के लोग अभी मौजूद नहीं हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक की आ गई तारीख! नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया समय