Bihar: रंगदारी मांगने वाले छोटे सरकार गिरोह का मास्टरमाइंड गया से गिरफ्तार, इतनी बड़ी रकम की करता था डिमांड
Bihar Extortion News: बदमाशों ने नरकटियागंज के चावल कारोबारी विनोद जायसवाल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी नहीं देने पर इसका बुरा अंजाम भुगतने की खुली धमकी दी थी.
![Bihar: रंगदारी मांगने वाले छोटे सरकार गिरोह का मास्टरमाइंड गया से गिरफ्तार, इतनी बड़ी रकम की करता था डिमांड bettiah Police arrested mastermind of Chhote Sarkar Gang extortion racket Sawan Kumar from Gaya ANN Bihar: रंगदारी मांगने वाले छोटे सरकार गिरोह का मास्टरमाइंड गया से गिरफ्तार, इतनी बड़ी रकम की करता था डिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/1eaa77722e0d7cb0dd13ccaaac4a3c8c1680432581407649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Crime News: नरकटियागंज में एक चावल कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगकर हड़कंप मचाने वाले छोटे सरकार गिरोह के मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी दो व्यवसाइयों से रंगदारी मांगने के मामले उसके खिलाफ दर्ज है.
पुलिस ने इस गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि छोटे सरकार गिरोह के मास्टरमाइंड सावन कुमार उर्फ सावन सांवरिया को गिरफ्तार किया गया है. सावन कुमार उर्फ सवारियां उत्तराखंड का रहने वाला है. फिलहाल वह नरकटियागंज के पुरानी बाजार स्थित अपने मामा के घर पर रहता था इसके साथ ही पुलिस ने एक और अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पहले भी कर चुका है रंगदारी मांग
बता दें कि बदमाशों ने नरकटियागंज के चावल कारोबारी विनोद जायसवाल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी नहीं देने पर इसका बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. गौरतलह है कि इससे पहले भी 30 मार्च को अपराधियों ने चिउड़ा व्यवसाई विनोद जयसवाल से एक कड़ोर रुपये रंगदारी के तौर पर मांग किया था.
अपराधियों ने कहा कि अगर 2 दिनों के अंदर रंगदारी का पैसा नहीं दिया, तो तुम्हारे बेटे को जिम जाने के दौरान गोली मार दी जाएगी. इसके बाद चिउड़ा व्यवसाय शिकारपुर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी. वहीं, नगर परिषद से जुड़े टेंडर को लेकर भी बदमाशों ने एक और व्यक्ति से रंगदारी की मांग की थी.
लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
एसपी ने बताया कि छोटे सरकार से चलने वाले इस गिरोह ने व्हाट्सएप कॉल कर दो दिनों के भीतर एक करोड़ रुपए देने की मांग की थी और पैसे नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़ित कारोबारी ने शिकारपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. तभी पुलिस इसका पता जुटाने में जुट गई थी.
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने पर बीजेपी और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)