Bettiah Firing: बेतिया में 30 अगस्त को हुए एक महिला के घर पर फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है और पिस्टल को भी जब्त किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र के कुड़ियां कोठी वार्ड नंबर-11 निवासी नौशाद अंसारी और मनुआपुल थाना क्षेत्र के श्रीनगर ओझा टोला निवासी छोटू पटेल के रूप में की गई है.


बताया जा रहा है कि नौशाद अंसारी की एक साल पहले छावनी मोहल्ले की एक लड़की से शादी तय हुई थी जिससे नौशाद भी फोन पर बात करता था, लेकिन दो महीने पहले किसी कारण से दोनों की शादी टूट गई. शादी टूटने से नौशाद नराज चल रहा था जहां एक साथी की मदद से लड़की के घर पहुंचकर अंधाधुध फायरिंग की. बाद इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया. पुलिस ने महिला के घर से पाच खोखा भी बरामद किया था.


पुलिस की कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार


वहीं, इस मामले में एसडीपीओ विवेक दिप ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार टीम का गठन किया और अनुसंधान करते हुए बदमाशों की पहचान कर ली गई थी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर नौशाद और चंदन को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से चलाए गए हथियार को भी जब्त किया गया है.


इलाके में दहशत का हो गया था माहौल


बता दें कि छावनी के वार्ड नंबर 5 निवासी तुला मियां के घर पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया था. पुलिस मौके पर कैंप कर रही थी. इस घटना के बाद पुलिस मामले के हर बिंदु पर जांच में जुट गई थी.


ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: 'क्या कीजिएगा संगत का असर है', सीएम नीतीश के मिजाज पर क्या कह गए तेजस्वी यादव?