बेतिया: पश्चिमी चंपारण के बेतिया में होली के दिन अनिरुद्ध नाम के कैदी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इस मामले में कुछ असामाजिक तत्वों ने अफवाह फैला दिया कि पुलिस की पिटाई से कैदी की जान गई है. इसके बाद लोगों द्वारा जमकर बवाल काटा था. थाने को आग के हवाले कर दिया गया था. वहीं, हवलदार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. जबकि, पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि कैदी की मौत मधुमक्खियों के काटने की वजह से हुई है. अब इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस की बात सच साबित होते दिख रही है.


चापाकल से पानी पीने गया था कैदी


सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अनिरुद्ध यादव चापाकल के पास पानी पीने के लिए गया था, जहां मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया. इस वजह से वो भागकर बाइक के पास छिपता नजर आ रहा है. इसके बाद एक पुलिसकर्मी द्वारा उसे कंबल फेंक कर दिया जाता है, जिसे ओढ़ कर वो भाग रहा है. इस वीडियो से ये स्पष्ट है कि अनिरुद्ध पर मधुमक्खियों ने हमला किया था. 


Bihar 12th Results 2022: अगर नहीं हैं अपने रिजल्ट से खुश तो कराएं Scrutiny, कल से खुल जाएगा लिंक, यहां जानें सभी डिटेल्स


बता दें कि बीते शनिवार को असामाजिक तत्वों ने पुलिस हाजत में अनिरुद्ध यादव की मौत होने पर, पिटाई से मौत होने का अफवाह फैला कर थाना पर हमला बोल दिया था. इस दौरान थाना में रखे सभी वाहनों में आग लगा दी गई. थाना बैरक में हवलदार राम जनक राय की असामाजिक तत्वों ने नृशंस हत्या कर दी थी. ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर लोगों ने एक निर्दोष पुलिसकर्मी को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, पांच घण्टे तक असामाजिक तत्वों ने थाना पर कब्जा बनाए रखा था. 


210 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी 


इस संबंध में बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामले अभी तक चार प्राथमिकी दर्ज की गई है. 210 लोगों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से चिन्हित किया गया है. वहीं, 11 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने बताया, " अफवाह फैलाकर एक सिपाही की जान ली गई, थाने को जलाया गया. यह सब भाजपा-जदयू की सरकार में हो रहा है. ऐसे में मैं स्थानीय लोगों से अपील करता हूं कि सभी पुलिस का साथ दें. साथ ही पुलिस से अपील करता हूं कि वो किसी निर्दोष को गिरफ्तार नहीं करे और ना ही दोषियों को छोड़े." 


बता दें कि बलथर थाना में मधुमक्खी के दर्जनों छाते लगे हैं. वह चापाकल जहां कैदी पानी पीने गया था, वहां भी छाता था. सीसीटीवी फुटेज एसपी के दावों को सिद्ध करता है. मालूम हो कि पहले दिन से बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ये दावा कर रहे थे कि अनिरुद्ध यादव की मौत पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खी के काटने से हुई है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Diwas 2022: ताशकंद में मनाया गया 'बिहार दिवस', राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि के साथ गौरवशाली इतिहास पर रहा फोकस


Bihar Crime: जिस पर लगी थी 'बोली' वो खेल रहा था होली! बीच गांव में डांस करता रहा इनामी कुख्यात, सोती रही पुलिस