बेतिया: समलैंगिक विवाह का प्रचलन बड़े शहरों से शुरू होकर अब छोटे शहरों में भी देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बेतिया नगर थाना क्षेत्र का है, जहां अचानक दो लड़कियां पति-पत्नी बन पुलिस सुरक्षा के बीच गांव पहुंचीं और बताया कि हम दोनों लड़कियों ने जलंधर न्यायालय में शादी कर ली है और हम एक दूसरे के बिना जी नहीं सकते.


लेकिन परिवार वालों ने उनके इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी युगल को घर भेज दिया. बेतिया नगर थाना निवासी पत्नी इशरत, जिले के रामनगर निवासी पति नगमा खातून के घर पहुंच गई.


घर पहुंचकर इशरत काफी खुश नजर आयी


रामनगर स्थित अपने पति के टूटे-फूटे घर पहुंच कर इशरत काफी खुश नजर आयी. दोनों ने एक दूसरे को अपने हाथों से लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की है. इधर, इस बात की जानकारी मिलते ही नवविवाहित को देखने के लिए सैकड़ों मोहल्लेवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पत्नी इशरत ने बताया कि हमलोग चार साल से एक साथ रह रहे हैं और दो महीने पहले शादी के बंधन में बंध चुके हैं.


22 साल की इशरत ने बताया कि जब हम बेतिया में अपने घर पहुंचे तो मेरे अब्बा ने हमें अपनाने से इनकार कर दिया. उसके बाद हम पुलिस थाने गए और पुलिस हमें सुरक्षा के साथ नगमा के घर रामनगर ले गई, जहां इनके अब्बू ने मिठाई बांटकर हमें स्वीकार किया.


यह भी पढ़ें-


बिहार चुनाव 2020: पिछला चुनाव कब से कब तक, कितने चरणों में सपंन्न हुआ था, कब आए थे नतीजे, जानिए


चिराग पासवान ने किया कंगना का सपोर्ट, कहा- 'मुंबई और बिहार के लोग दें उनका साथ'