भागलपुर में चाची को हुआ भतीजे से प्यार तो घर से भागे दोनों, गांव लौटी महिला तो उठा लिया ये कदम
Bhagalpur News: मामला मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 9 जुलाई को महिला घर से भागी थी. रविवार को उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
![भागलपुर में चाची को हुआ भतीजे से प्यार तो घर से भागे दोनों, गांव लौटी महिला तो उठा लिया ये कदम Bhagalpur Aunt fell in Love With Nephew After Woman Returned to Village She Committed Suicide भागलपुर में चाची को हुआ भतीजे से प्यार तो घर से भागे दोनों, गांव लौटी महिला तो उठा लिया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/39766c09d1c3938e82d93b7ba30d25a21721023114533169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhagalpur Crime News: बिहार के भागलपुर में प्रेम प्रसंग में तीन बच्चों की मां रिश्ते में लगने वाले भतीजे के साथ फरार हो गई. मामला मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. हालांकि रविवार (14 जुलाई) को महिला की मौत के बाद प्रेम प्रसंग से जुड़ी यह पूरी घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
मृतक महिला की पहचान खुशबू देवी (उम्र करीब 32 साल) के रूप में की गई है. इस मामले में उसके पति संजय दास ने बताया कि वह बाहर रहकर मजदूरी करता है. 9 जुलाई को उसकी पत्नी भतीजे सुदर्शन के साथ भाग गई थी. 11 जुलाई को उसने फोन कर कहा कि नवगछिया में तेतरी मंदिर के पास कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया है. आकर ले जाइए.
विरोध और धमकी के बाद महिला ने की आत्महत्या
संजय दास ने कहा कि पत्नी की इस जानकारी के बाद उसने तेतरी मंदिर के पास उसने अपने रिश्तेदार को वहां भेजा. यहां से महिला को वे लोग लेकर घर आ गए. इसके बाद महिला को मधुसूदनपुर थाने ले गए. थाने में महिला ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ रहेगी. पति भी रखने के लिए राजी हो गया. हालांकि जब महिला गांव लौटी तो लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.
लोगों का कहना था कि जब घर से महिला फरार हो गई तो फिर घर वापस क्यों लौटी? अगर घर से बाहर निकली तो जान मार देंगे. इसके बाद महिला ने रविवार को खुदकुशी कर ली. घर के लोग जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि कर दी.
इस मामले में मधुसूदनपुर थाना प्रभारी सफदर अली ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुट: भागलपुर से आलोक वर्मा)
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में 2 छात्रों की लाश मिलने से मचा हड़कंप, आंखें फोड़ीं, जीभ और सीने पर चाकू से वार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)