केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के घर खूनी खेल, दो भांजों ने एक-दूसरे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर
Nityanand Rai: नवगछिया के जगतपुर की घटना है. कहा जा रहा है पानी के विवाद को लेकर दो भाई विश्वजीत और जयजीत में अनबन हुई थी. इसके पीछे जमीन के विवाद की बात भी बताई जा रही है.

Nityanand Rai: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली लगने से गुरुवार (20 मार्च, 2025) की सुबह मौत हो गई. घटना बिहार के भागलपुर की है. नवगछिया के परबत्ता थाना अंतर्गत जगतपुर में भाई-भाई में विवाद हो गया जिसके बाद बात खून-खराबा तक पहुंच गई. रिश्ते में ये दोनों भाई केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे लगते हैं.
कहा जा रहा है गुरुवार की सुबह नल से पानी भरने के विवाद को लेकर विश्वजीत और जयजीत में पहले अनबन हुई और इसी विवाद में भाई-भाई के बीच गोली चल गई. घटना में विश्वजीत की मौत हो गई जबकि गोली लगने से जयजीत घायल हो गया.
इस घटना में नित्यानंद राय की चचेरी बहन भी गोली लगने से घायल हुई हैं. हिना देवी को बीच-बचाव में गोली लगी है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को खंगाला जा रहा है.
गोलीबारी की सूचना मिलते ही परबत्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया की एसपी को हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया. एफएसएल की टीम भी पूरे मामले में जुटी गई है.
मृतक विश्वजीत की पत्नी ने क्या कहा?
मृतक विश्वजीत यादव की पत्नी मनीषा ने बताया कि मामला जमीन विवाद का वर्षों से चल रहा है. आज छोटे विवाद से यह बड़ा रूप ले लिया. मनीषा ने यह भी बताया कि यह विवाद जमीन को लेकर रात में भी हुआ था. रोते हुए कहा कि मेरे दो-दो बच्चे हैं. अब कैसे रखूंगी?
दोनों भाइयों में मरने वाला विश्वजीत छोटा था. दोनों भाइयों की उम्र 34-35 साल के करीब होगी. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. घायल जयजीत को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
एसपी प्रेरणा कुमार ने क्या कहा?
नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि सुबह हम लोगों को सूचना मिली कि जगतपुर में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी है. परबत्ता के एसएचओ मौके पर पहुंचे. जिनको गोली लगी थी उनको अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर एसडीपीओ भी अस्पताल पहुंचे. एसएचओ भी अस्पताल में थे. एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
एसपी ने कहा कि झगड़े के दौरान दोनों जो भाई हैं उनकी मां बीच में आ गईं तो उनके हाथ में भी गोली लगने की सूचना मिली है. उनका भी इलाज चल रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. यही बात अभी सामने आ रही है कि नल को लेकर विवाद बढ़ा था. उसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को गोली मार दी. हम लोगों को सुबह आठ बजे के करीब घटना की सूचना मिली थी.
यह भी पढ़ें- सदन में मोबाइल देखकर सवाल पूछ रहे थे RJD विधायक तो भड़के नीतीश कुमार, CM ने कहा- 'ई कौची...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

