Watch: भागलपुर में RJD नेता का महिला ने पकड़ा कॉलर, कहा- झूठ बोलिएगा त फैट चला देंगे, जानें क्या है पूरा मामला
Bhagalpur News: मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर का है. महिलाएं मंदिर में पूजा करने गई थीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भागलपुर: विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में बुधवार (24 मई) की सुबह करीब आठ बजे अचानक कुछ महिलाएं एक शख्स को पकड़कर उसकी पिटाई करने पर उतारू हो गईं. एक महिला ने कॉलर तक पकड़ लिया. शख्स का नाम तिरुपति यादव बताया गया जो आरजेडी का प्रदेश सचिव है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. आरजेडी नेता की महिला से पिटाई होता देख उसके साथी मौके से भाग गए.
क्या है पूरा मामला?
आरजेडी नेता पर महिलाओं ने अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. आरजेडी नेता तिरुपति यादव को पकड़ लिया और धक्का-मुक्की होने लगी. यह सब कुछ मंदिर परिसर में ही होता रहा. इस दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा करने गई थी. आरजेडी नेता अपने दोस्तों के साथ मंदिर में बैठा हुआ था. महिला पर नजर पड़ते ही उसने कुछ कह दिया. वीडियो में महिला यह कह भी रही है कि "झूठ बोलिएगा त फैट चला देंगे."
वहीं वीडियो में तिरुपति यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम लोग आपस में बात कर रहे थे. महिलाओं का आरोप है कि पहले भी मोहल्ले की बहू-बेटियां पूजा करने मंदिर में आई हैं तो तिरुपति यादव द्वारा गाली-गलौज की गई है. घटना के बाद विश्वविद्यालय थाना से विवेक जायसवाल अपने दलबल के साथ मंदिर परिसर पहुंचे. हालांकि मामला ठंडा हो चुका था. अनुसंधान के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की बात कही जा रही है. थाना में किसी तरह का केस नहीं हुआ है.
तिरुपति यादव ने क्या कहा?
इस मामले में तिरुपति यादव का कहना है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बात बेबुनियाद है. पहले इस मंदिर में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता था उसे हम लोगों ने खत्म किया. अब हम लोग इस मंदिर की देखभाल में लगे हुए हैं. शायद यहां के कुछ लोगों को यह पच नहीं रहा है जिसके चलते हम लोगों पर यह गलत लांछन लगाकर एक महिला को आगे कर हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
इस मामले में भागलपुर के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि तिरुपति पर क्या कार्रवाई करनी है ये प्रदेश नेतृत्व तय करेग. मंदिर के संस्थापक राहुल पचेरीवाला ने कहा हम लोगों ने मंदिर को जीर्ण शीर्ण अवस्था से काफी सौंदर्य कृत मंदिर के रूप में लाने का प्रयास किया है शायद लोगों को यह ना गवारा लग रहा है. उन्हें लग रहा है कि इन लोगों का इस मंदिर पर आधिपत्य हो गया है जिसके चलते यह कहानी रची गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर छोटी को मार डाला, शव को 4 दिन घर में रखा, बाद में एसिड से जलाया