भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के ततारपुर थाना के काजवलीचक मोहल्ला में गुरुवार की देर रात हुए धमाके में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. मोहम्मद आजाद नामक व्यक्ति के घर में हुए विस्फोट की घटना में आस-पास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, 14 लोगों की मौत के साथ 10 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. मृतकों में लीलावती देवी, पिंकी देवी, आरती कुमारी, प्रियांशु कुमार, अयांश कुमार, महेन्द्र मंडल, सुनील मंडल, शीला देवी, नंदिनी देवी, राजकुमार साह, राहुल कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, उर्मिला देवी और गुन कुमार शामिल हैं.
घायलों का मायागंज में चल रहा इलाज
वहीं, घायलों में नवीन मंडल, वैष्णवी देवी, जया कुमारी, श्रवण कुमार, सोनी कुमारी, रिंकू कुमार साह, राखी कुमारी, शीला देवी, आयशा मंसूर और वसीर युसूफ शामिल हैं, जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. बिहार पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मो. आजाद ने उक्त घर को किराए पर दिया था, जिसमें मृतक लीलावती देवी का पूरा परिवार रह रहा था.
Bhagalpur Blast: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख, नीतीश कुमार से की बात
पुलिस की मानें तो यह परिवार पटाखा बनाने के काम में संलिप्त था. वहीं, इसी परिसर में मो. आजाद गेट-ग्रिल की दुकान चलाते थे. पड़ोस में रहने वाले महेंद्र मंडल के भी पटाखा बनाने के काम में संलिप्त रहने की बता सामने आई है. प्रथम दृष्टया घटना का कारण इन पटाखों में विस्फोट होना बताया गया है. हालांकि, घटना की जांच एफएसएल की टीम और बम निरोधक दस्ता द्वारा की जा रही है.
थानाध्यक्ष को किया निलंबित
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. घटनास्थल पर निगरानी रखी जा रही है. वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के निगरानी में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है. इधर, घटना में लापरवाही और शिथिलता परिलक्षित होने के कारण थानाध्यक्ष ततारपुर, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु को निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें -