Bhagalpur Bomb Blast: प्रदेश के भागलपुर जिले के काजबलीचक में हुए धमाके के नामजद आरोपी सह मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद ने सोमवार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया. आरोपी ने व्यवहार न्यायालय के एडीजे-सात आर.के. रैना के कोर्ट में पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए सरेंडर कर दिया है. मालूम हो कि बिहार पुलिस और एसआईटी की टीम मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. 


रिमांड में लेने के बाद होगी पूछताछ


हालांकि, पुलिसिया दबिश के बीच आजाद ने व्यवहार न्यायालय सरेंडर कर दिया है. इसके बाद आजाद को पुलिस अभिरक्षा में भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. इस पूरे मामले पर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम ने बताया कि पुलिसिया दबाव के कारण मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में सरेंडर किया है. पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है. रिमांड पर लेने केबाद ही उससे पूछताछ की जाएगी.


Bihar MLC Election: कल प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकता है JDU, पढ़ें- किन्हें मिल सकती है टिकट


जल्द मामले में होगा खुलासा


एसएसपी ने कहा कि भागलपुर बम विस्फोट कांड में जो भी शामिल हैं, उनको चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस अपने स्तर से दिन रात लगी हुई है. जल्द मामले में खुलासा होगा. बता दें कि बिहार के भागलपुर जिले के ततारपुर थाना के काजवलीचक मोहल्ला में गुरुवार की देर रात हुए धमाके में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. मोहम्मद आजाद नामक व्यक्ति के घर में हुए विस्फोट की घटना में आस-पास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, 14 लोगों की मौत के साथ 10 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. घायलों का इलाज जारी है. 


यह भी पढ़ें -


Darbhanga News: दरभंगा में गला रेतकर महिला की हत्या, पहचान छुपाने के लिए अपराधियों ने चेहरे को गोदा


होली में जाम छलकाने के चक्कर में जा सकते हैं जेल, आसमान से होगी निगरानी, पढ़ें- बिहार सरकार की प्लानिंग