Bhagalpur Blast: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख, नीतीश कुमार से की बात
PM Modi on Bhagalpur Blast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है.
![Bhagalpur Blast: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख, नीतीश कुमार से की बात Bhagalpur Blast: Death toll rises to 7, Prime Minister Narendra Modi expressed grief over Bhagalpur blast, spoke to CM Nitish Kumar ann Bhagalpur Blast: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख, नीतीश कुमार से की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/b50d7fdb385680375eff3fd260003687_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के भागलपुर में हुई बम ब्लास्ट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
वहीं, घटना से जु़ड़े हालातों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात की. उन्होंने कहा कि प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है, पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही.
मरने वालों की संख्या बढ़कर सात
इधर, इस पूरी घटना को लेकर आधिकारिक बयान के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. भागलपुर के एसएसपी ने कहा कि अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है. एसएसपी ने कहा कि अभी करीब 11 लोग घायल हैं. 10 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि एक शख्स को मामूली चोट के कारण घर भेज दिया गया है.
बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जु़ड़े हालातों पर CM नीतीश कुमार से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है: प्रधानमंत्री pic.twitter.com/5RvZFCmIBW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2022
पुलिस के अनुसार जहां पर ब्लास्ट हुआ है वहां तीन परिवार आसपास रहते थे. वे पटाखा बनाने का काम करते थे. घटनास्थल से एक महिला की लाश मलबे से बाहर निकाली गई है. घटनास्थल को देखते हुए यह साफ पता चल रहा है कि वहां भारी मात्रा में पटाखा बनाने का काम चल रहा था. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि पटाखा बनाते समय यह घटना हुई हो, अभी जांच हो रही है.
कांग्रेस विधायक की प्रतिक्रिया
भागलपुर बम ब्लास्ट को लेकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि इस बम ब्लास्ट में शायद पुलिस भी मिली हो सकती है. उन्होंने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच हो, क्योंकि भागलपुर में ही बार-बार बम ब्लास्ट क्यों हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Fodder Scam: लालू प्रसाद यादव को नहीं मिली राहत, याचिका पर पूरी हुई सुनवाई, रांची हाई कोर्ट ने कहा- पहले ये काम करें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)